मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी अवस्थित फूल मंडी में बीती रात्रि अचानक लगी आग की चपेट में आ जाने से वहां स्थित फर्नीचर एवं फूल की 14 दुकानों में रखे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बीती रात्रि आग लगी की इस घटना के दौरान तीन रसोई गैस सिलेंडर फटने से उक्त इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.उन्होंने बताया कि अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, पर आग बुझाने के क्रम में एक अग्निशामक वाहन में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से स्थानीय लोग भडक गये और उन्होंने उक्त अग्निशमन वाहन में तोडफोड की जिससे उसका शीशा सहित अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त हो गया.
Advertisement
फर्नीचर एवं फूल की 14 दुकानों में आग लगी, लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी अवस्थित फूल मंडी में बीती रात्रि अचानक लगी आग की चपेट में आ जाने से वहां स्थित फर्नीचर एवं फूल की 14 दुकानों में रखे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बीती रात्रि आग लगी की इस घटना […]
मनोज ने बताया कि इस मामले में राजीव गिरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा 40-50 अन्य अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण के बारे पता लगाया जा रहा है तथा उससे हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. आग लगने की इस घटना में जिन दुकानदारों की दुकानें जली हैं उन्होंने करीब 30 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की क्षति होने की बात कही है.उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एक अगस्त को मोतिहारी स्थित फूल मंडी में आग लगने की घटना में भी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी थी. पूर्वी चंपारण की उक्त फूल मंडी से प्रतिदिन पडोसी जिला पश्चिमी चंपारण, पडोसी राज्य के गोरखपुर जिला तथा पडोसी देश नेपाल के काठमांडू करीब पांच लाख रुपये का फूल भेजा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement