भागलपुर: दो दिन तक बंद रहे शहर के एटीएम के शटर जब शुक्रवार को उठे, तो भारी भीड़ के आगे 80 फीसदी एटीएम दम तोड़ दिये. पूरी तैयारी के दावे के साथ जमीन पर उतरी बैंकिंग व्यवस्था का आलम यह रहा कि शहर के करीब 25 प्रतिशत एटीएम के शटर सिर्फ शुक्रवार इसलिए नहीं उठ सके, क्योंकि उनमें रुपये डाले ही नहीं जा सके थे.
60 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के एटीएमों ने दोपहर बाद ही नोट उगलना छोड़ दिया था. 15 फीसदी एटीएम ने ग्राहकों की मेहनत को सफल होने दिया. यहां रुपये निकालने वालों की ऐसी कतार लगी कि नोट निकालने में उन्हें एक से सवा घंटे लग रहे थे.
रुपये निकालने को लगी कतार, घंटों खड़े रहे लाइन में : जो एटीएम खुले, वहां पर नोट निकालने वालों की कतार लंबी लगी थी. एसबीआइ मेन ब्रांच के समीप स्थित स्टेट बैंक के इ-कार्नर व इ लॉबी में लगे एटीएम से रुपये निकालने वालों की लंबी लाइन सुबह से लगी रही. खंजरपुर के रमेश कुमार ने बताया कि वह दस बजे लाइन में लगे थे, और करीब एक घंटे बाद उनका नोट निकालने का नंबर आया. एसबीआइ मेन ब्रांच के पास स्थित एटीएम में करीब 30 मीटर लंबी लाइन लगी रही. खलीफाबाग चौक स्थित यूबीआइ व मुंंदीचक मोड़ स्थित एटीएम पर ग्राहकों की लंबी कतार दोपहर बाद तक दिखी.
लंबी लाइन से बचने के लिए महिलाओं काे लगा दिया लाइन में : एसबीआइ मेन ब्रांच स्थित इ-कार्नर व इ-लाबी व बगल के एटीएम व डिपाजिट मशीन से रुपये निकालने व जमा करने के लिए जब ग्राहकों की लंबी कतार लगी, तो बड़ी खंजरपुर के रवि कुमार ने अपनी पत्नी को घर से लाकर लाइन में लगा दिया. यहां पर पुरुषों के बजाय महिलाओं की लाइन छोटी थी, इसलिए एटीएम से नोट निकालने का समय जल्दी आ गया. इसी तरह का ट्रिक कई लोगों ने आजमाया.
रुपये निकालने के लिए ढूंढते रहे एटीएम : शहरी क्षेत्र में ज्यादातर एटीएम के शटर शुरू से नहीं उठे. आदमपुर चौक स्थित एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक के एटीएम के शटर शुरू से नहीं उठे. यहां रुपये निकालने आयी एसएम कॉलेज की छात्रा कामिनी सिन्हा ने बताया कि कल से ही रुपये नहीं थे. आयी थी रुपये निकालने. अब समझ में नहीं आ रहा कि कहां जाये. इस तरह बरारी हाउसिंग बोर्ड कालोनी चाैक, खलीफाबाग चौक के आगे स्थित बाजार चौक स्थित एसबीआइ और खलीफाबाग स्थित आइडीबीआइ के एटीएम दिन भर बंद रहे.