पटना: आम आदमी पार्टी की नेता परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि हम हर उस नेता के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेंगे, जिस पर भ्रष्टाचार, परिवारवाद, अपराध और सांप्रदायिकता के आरोप लगते रहे हैं.
मैं बिहार से ही चुनाव मैदान में उतरना चाहूंगी, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी को करना है. बिहार में पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा अगले एक सप्ताह या दस दिनों में कर दी जायेगी. बिहार में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी अभी तय नहीं है, लेकिन अगर योग्य उम्मीदवार मिलें, तो हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेंगे. छह फरवरी को दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पटना लौटने पर मंगलवार को वह संवाददाताओं से बात कर रही थीं.
उम्मीदवार चयन की जिम्मेवारी मेरी
परवीन अमानुल्लाह ने बताया कि पार्टी ने मुङो राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किया है. मुङो बिहार की राज्य कार्यसमिति के गठन की जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है. यहां लोकसभा चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों के चयन की भी जिम्मेवारी मुझ पर है. यहां जल्द ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय की स्थापना की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य कार्यकारिणी कई स्तरीय होगी. स्क्रीनिंग कमेटी और प्रचार कमेटी का अलग से गठन किया जायेगा. लोकसभा चुनाव में नौकरशाहों को मैदान में उतारने के संबंध में सवाल सुनते ही उन्होंने कहा, ‘ओ माइ गॉड’, नौकरशाहों को चुनाव मैदान में उतारने की क्या जरूरत है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नौकरशाह अच्छा काम कर सकते हैं. हम ऐसे लोगों को चुनाव मैदान में उतारना चाहेंगे.