पटना: एक विधायक के निधन और एक मंत्री के इस्तीफे के बाद नीतीश सरकार अल्पमत में आ गयी है. 122 का जादुई आंकड़ा सरकार के पास नहीं रहा. ये बातें भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में नरेंद्र मोदी की रैली होकर रहेगी.
भाजपा ने चार दिन पहले ही रैली के लिए वहां के डीएम को आवेदन दे रखा है. प्रोटोकॉल भी कहता है कि जो पहले आवेदन द़े, उसे ही कार्यक्रम के लिए जगह एलॉट की जाती है.
शिगूफा छोड़ रहे लालू : लालू प्रसाद ने अपनी रैली के लिए आवेदन दिया है या नहीं, इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने नहीं दी है. लालू प्रसाद खुद को मीडिया में बनाये रखने के लिए शिगूफा छोड़ रहे हैं. लालू प्रसाद ही क्यों, हम तो चाहते हैं कि नीतीश कुमार भी उसी दिन मुजफ्फरपुर में रैली या सभा कर लें, पता चल जायेगा कौन सबसे लोकप्रिय है. नरेंद्र मोदी की रैली के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन का मैदान छोटा पड़ जायेगा. ढाई लाख से अधिक लोग जुटेंगे. थर्ड फ्रंट व फेडरल फ्रंट पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी दलों तक में एका नहीं है. सीताराम येचुरी पहले फ्रंट बनाने की बात कर रहे थे, अब वे कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद फ्रंट बनेगा. मुलायम केंद्र व नीतीश कुमार बिहार में कांग्रेस के साथ हैं. फिर भी उसी के खिलाफ फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं.
सच तो यह है कि ऐसा कर वे राहुल गांधी के हाथों को मजबूत बनायेंगे. उन्होंने कहा कि नमो टी स्टॉल का कार्यक्रम भाजपा का नहीं है. इसमें भाजपा सहयोग कर रही है. आइआइएम व आइटी के छात्रों की संस्था कैग यह कार्यक्रम कर रही है. 70-80 छात्रों ने नौकरी छोड़ कर नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में खुद को झोंक दिया है.