Advertisement
साढ़े चार घंटे आगजनी कर एनएच को रखा जाम
आक्रोश. गंगा घाट पर व्यवस्था नहीं होने से फूटा गुस्सा कार्य आरंभ होने पर हटाया जाम, परिचालन रहा बाधित पटना सिटी : संकल्प व्रत से छठ का अनुष्ठान आरंभ हो गया, लेकिन दीदारगंज थाना क्षेत्र के विष्णु मंदिर घाट पर प्रशासन की ओर से सफाई व वैरेकेटिंग कार्य आरंभ नहीं कराये जाने से नाराज लोगों […]
आक्रोश. गंगा घाट पर व्यवस्था नहीं होने से फूटा गुस्सा
कार्य आरंभ होने पर हटाया जाम, परिचालन रहा बाधित
पटना सिटी : संकल्प व्रत से छठ का अनुष्ठान आरंभ हो गया, लेकिन दीदारगंज थाना क्षेत्र के विष्णु मंदिर घाट पर प्रशासन की ओर से सफाई व वैरेकेटिंग कार्य आरंभ नहीं कराये जाने से नाराज लोगों ने शुक्रवार को फिर एनएच को जाम कर हंगामा मचाया. सड़कों पर टायर जला जाम लगाये लोग पुराने एनएच को दीदारगंज थाना क्षेत्र में सबलपुर के पास जाम कर रखा था.
सड़क पर उतरे महिला व पुरुष गंगा घाटों पर सफाई अभियान आरंभ कराने व वैरेकेटिंग कराने की मांग कर रहे थे. सड़क पर उतरे लोगों का कहना था कि सबलपुर बिष्णु मंदिर स्थित घाट पर अब तक प्रशासन की ओर से किसी तरह की प्रशासनिक तैयारी व सफाई का अभियान छठ को लेकर नहीं किया गया. जबकि पर्व आज से आरंभ हो गया है. सुबह लगभग छह बजे सड़क पर उतरे लोगों ने 11 बजे के बाद जाम को हटाया. जब जाम स्थल पर पटना सदर के बीडीओ राजीव रंजन पहुंचे. उनके द्वारा कार्य आरंभ करायें जाने के बाद लोगों ने जाम हटाया.
इससे पहले दीदारगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों से झड़प हुई. काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम की वजह से एनएच पर फतुहा से पटना सिटी के बीच चलने वाले वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इसके बाद जब परिचालन आरंभ हुआ, तो जाम की स्थिति बन गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement