28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोकामा. हाथीदह रेल थाना की पुलिस ने देशी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के साथ 480 बोतल देशी शराब को जब्त किया है. शराब का गिरोह जसीडीह से देशी शराब की तस्करी कर बेगूसराय जिला में ले जाकर बेचा करता था. हाथीदह जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपित बेगूसराय जिले के […]

मोकामा. हाथीदह रेल थाना की पुलिस ने देशी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के साथ 480 बोतल देशी शराब को जब्त किया है. शराब का गिरोह जसीडीह से देशी शराब की तस्करी कर बेगूसराय जिला में ले जाकर बेचा करता था. हाथीदह जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपित बेगूसराय जिले के सिघौल आपी क्षेत्र के कमरूदीन डुमरी गांव निवासी ललीत कुमार बिंद और रूपेश कुमार रजक है. दोनों टाटा दानापुर एक्सप्रेस से शराब को लाकर आने गांव में बेचा करते है. हाथीदह जीआरपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्त के थैला और बैग से शराब की बोतल को बरामद किया गया है. इस मामले में दोनों को जेल भेज दिया गया है.

10 लीटर शराब के साथ पिता-पुत्र बंदी : मसौढ़ी. धनरूआ पुलिस ने बीते बुधवार की शाम रमजानीचक रोड मोड़ के पास से रमजानीचक गांव के बाबुचंद बिंद व उसके पुत्र उदय बिंद को एक गैलन में रखे 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि बीते बुधवार को रमजानीचक रोड मोड़ के पास पिता-पुत्र को दो गैलन में पांच -पांच लीटर देशी शराब रखे हुए थे. पुलिस को देख वह शराब भरे गैलन के साथ भागने लगे.

लेकिन पुलिस ने उन्हें दारू भरे गैलन के साथ गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

मनेर में पुलिस ने की शराब बरामद

मनेर. गुरुवार को मनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर करीब डेढ़ सौ लीटर शराब बरामद किया है. जबकि छापेमारी के दौरान शराब विक्रेता मौके पर से फरार हो गये. पुलिस ने छितनावां, दोस्तनगर, हल्दीछपरा, इस्लामगंज आदि जगहों पर छापेमारी की. थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब बरामद हुई है. वहीं विक्रेता फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें