23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, तनाव

मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा गांव के निकट बुधवार को विवादित रामपुर घोघर जमीन की जुताई व बोआई को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग काफी संख्या में लाठी डंडा व गैर लाइसेंसी हथियार लेकर उक्त जगह पर जुट गये. इस क्रम में दोनों पक्षों के […]

मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा गांव के निकट बुधवार को विवादित रामपुर घोघर जमीन की जुताई व बोआई को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग काफी संख्या में लाठी डंडा व गैर लाइसेंसी हथियार लेकर उक्त जगह पर जुट गये.
इस क्रम में दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर फर्जी तरीके से जमीन कब्जा करने का आरोप लगते रहे. वहीं सूचना के बाद भी मनेर पुलिस नहीं पहुंची. इससे दो टोला के लोगों के बीच तनातनी का माहौल कायम है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस दिनों से हर रोज उक्त जमीन पर झड़प हो रही है. लगातार ऐसा ही माहौल रहा तो कोई बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.इस मामले में मनेर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बिहटा : इब्राहिमपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि एक पक्ष ने लोहे के रॉड से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया. इस घटना में एक पक्ष से विनोद सिंह ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें अमर सिंह, गुड्डू कुमार व मृत्युंजय कुमार को आरोपित किया है. वहीं दूसरे पक्ष से अमित कुमार ने विनोद कुमार, करण कुमार, मोनु कुमार व उत्तम कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें