27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बी बोस लेगा मैट्रिक व इंटर के प्राइवेट अभ्यर्थियों की परीक्षा

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अगले साल से मैट्रिक और इंटरमीडिएट में प्राइवेट (स्वतंत्र) छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं ले सकेगी. शिक्षा विभाग इसका दायित्व बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी बोस) को देने जा रहा है. इसकी घोषणा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि बी बोस को […]

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अगले साल से मैट्रिक और इंटरमीडिएट में प्राइवेट (स्वतंत्र) छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं ले सकेगी. शिक्षा विभाग इसका दायित्व बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी बोस) को देने जा रहा है. इसकी घोषणा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि बी बोस को सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी माध्यमिक परीक्षा मैट्रिक के समकक्ष और उच्च माध्यमिक परीक्षा इंटरमीडिएट के समकक्ष है.

अमरजीत सिन्हा ने बी बोस की पहली सार्वजनिक परीक्षा का परिणाम भी जारी किया. बी बोस द्वारा आयोजित परीक्षा में माध्यमिक परीक्षा में 3,437 परीक्षार्थी सफल हुए, जबकि उच्च माध्यमिक परीक्षा में 1,798 परीक्षार्थी पास हुए. माध्यमिक परीक्षा में रजनीश ने 81 फीसदी अंक ला कर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, आरती महतो (महिला कोटि में भी) और शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से 80.4 फीसदी अंक ला कर दूसरा स्थान हासिल किया. माध्यमिक परीक्षा में अनुसूचित जाति कोटि में कुमार सागर, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में कुमार नीरज, पिछड़ा वर्ग में कृष्णा और भूतपूर्व सैनिक कोटि में रविरंजन कुमार पहले स्थान पर रहे. उधर, उच्च माध्यमिक (प्लस टू) की परीक्षा में कुमार शिवांकित को 76.6 फीसदी अंक के साथ (पिछड़ा वर्ग में भी) पहला स्थान मिला.

वहीं, हिमांशु राज और नंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से 75.4 फीसदी अंक लाये. उच्च माध्यमिक की महिला कोटि में शीला कुमारी, अनुसूचित जाति कोटि में कुंदन कुमार, अनुसूचित जन जाति कोटि में शोभा कुमारी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में भवानी दिवाकर और भूतपूर्व सैनिक कोटि में अमृत राज को पहला स्थान मिला. इस मौके पर बी बोस के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अंग राज मोहन ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा तीन से 27 दिसंबर तक ली गयी थी, जबकि उच्च माध्यमिक की परीक्षा तीन दिसंबर से दो जनवरी 2014 तक हुई थी. माध्यमिक में 46.7 फीसदी और उच्च माध्यमिक में 63.3 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए. इन परीक्षाओं में जो बच्चे स्कूली शिक्षा बीच में ही छोड़ चुके थे और जो काम भी कर रहे थे, वे ही शामिल हुए थे.

प्रधान सचिव ने कहा कि बी बोस ने पहले ही 10 फरवरी को रिजल्ट जारी करने का समय दिया था और उसने समय पर परिणाम प्रकाशित कर इसे साबित भी कर दिया.

माध्यमिक परीक्षा

परीक्षार्थी पास हुए पास का प्रतिशत

7,364 3,437 46.7 फीसदी

उच्च माध्यमिक परीक्षा

परीक्षार्थी पास हुए पास का प्रतिशत

2,839 1,798 63.3 फीसदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें