नया गंडक पुल पर दो ट्रकों में टक्कर, एक नदी में गिरा
हाजीपुर (वैशाली) : हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 19 स्थित नया गंडक पुल पर रविवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक पुल से नदी में जा गिरा. ट्रक से कूद कर खलासी ने अपनी जान बचायी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राज्य ट्रांसपोर्ट निगम की दो बसों को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जहां फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों बसों में लगी आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार, रविवार को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव से बालू लदा एक ट्रक सीवान के लिए चला था.
नया गंडक पुल पर अहले सुबह छपरा की ओर से आ रहे एक तेज गति ट्रक से टक्कर में बालू से लदा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. ट्रक पर बैठा खलासी ट्रक से कूद कर अपनी जान बचायी, जिसे नाविकों ने बचाया. पूछे जाने पर उसने अपना नाम रवींद्र राय बताया. वहीं, डूबे ट्रक पर ट्रक का चालक होने की बात खलासी कहता रहा. मगर घटना के कई घंटों बाद भी नदी से न तो ट्रक के चालक को निकाला गया.