28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की जगह बेटों ने खा ली जहरीली खीर

रामनगर (बगहा) : थाना क्षेत्र के महुई पंचायत के चुड़िहार टोला में खीर खाने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, जबकि उसके बड़े भाई की हालत गंभीर बतायी गयी है. ऐसी चर्चा पड़ोस की महिला बच्चों के पिता को खीर खिला कर मारना चाहती थी, लेकिन उसने खीर नहीं खायी. घर […]

रामनगर (बगहा) : थाना क्षेत्र के महुई पंचायत के चुड़िहार टोला में खीर खाने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, जबकि उसके बड़े भाई की हालत गंभीर बतायी गयी है. ऐसी चर्चा पड़ोस की महिला बच्चों के पिता को खीर खिला कर मारना चाहती थी, लेकिन उसने खीर नहीं खायी.

घर में रख दी. सुबह बच्चों ने उठ कर खीर खा ली, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी और एक की मौत हो गयी. मरे बच्चे का नाम मो सोहेल है, जबकि सोहेल के बड़ा भाई शोहेब गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

डॉ बी एन शर्मा ने बताया कि शोहेब का उपचार चल रहा है. जहरीला खाना खाने से उसकी तबीयत बिगड़ी है. एसडीपीओ राजन सिन्हा ने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. उसके पिता के बयान पर गांव के मुस्तफा मियां की पत्नी अफसरू निशां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आरोप है कि अफसरू ने जहर मिली खीर खाने के लिए आठ फरवरी की रात में दिया. वह खीर मिस्टर आलम ने नहीं खायी. नौ फरवरी की सुबह उसके दोनों बच्चों ने खीर खा ली, जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. इलाज के दौरान ही सोहेल की मौत हो गयी. उसका बड़ा भाई शोहेब अस्पताल में भरती है. आरोपित महिला घर छोड़ कर फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुस्तफा मियां के पुत्र की शादी मिस्टर आलम की ससुराल पिपरासी में होने वाली थी. किसी कारण बस शादी कट गयी. लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया. मिस्टर आलम का कहना है कि शादी कट गयी, इससे नाराज होकर आरोपित महिला ने जहर मिला खीर खाने के लिए दिया. वह बार-बार मिस्टर व उसके भाई एजाजुल हक को जहर मिला खीर खाने के लिए कह रही थी.

रविवार की दोपहर जब जहरीला खीर खाने से दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो उनके परिजनों ने अस्पताल में इलाज कराने के बजाय झाड़ -फूंक में वक्त गुजार दिया. रामनगर के सटे बहुअरी में झाड़-फूंक हुआ. फिर बच्चों की हालत में थोड़ी सुधार हुई तो घर ले गये. रात में दोनों बालकों की हालत अचानक बिगड़ने लगी. स्थानीय स्तर पर इलाज शुरू हुआ, इसी बीच एक बच्चे की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें