Advertisement
बैंककर्मियों की हड़ताल से ठप रही बैंकिंग सेवा
गोपालगंज. बैंकों में ताला लगा कर दो हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मी सड़क पर उतर आये. बैक ों के विभिन्न यूनियन से जुड़े बैंक कर्मी एक साथ शहर में प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की. डाकघर चौराहे पर ग्रामीण बैंक के मुख्यालय के पास कर्मी धरना पर बैठ गये. शनिवार के आधा दिन का ही […]
गोपालगंज. बैंकों में ताला लगा कर दो हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मी सड़क पर उतर आये. बैक ों के विभिन्न यूनियन से जुड़े बैंक कर्मी एक साथ शहर में प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की. डाकघर चौराहे पर ग्रामीण बैंक के मुख्यालय के पास कर्मी धरना पर बैठ गये. शनिवार के आधा दिन का ही कार्य हुआ. उसके बाद से बैंकों में ताला लटका हुआ है. इससे व्यवसाय से जुड़े लोगों को छोड़ भी दें तो आम लोगों की जेबें भी खाली हो चुकी है. ध्यान रहे कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले के सभी बैंक कर्मी सोमवार से हड़ताल पर हैं, जिससे बैंकिंग सेवा ठप हो गयी. साथ ही बैंकों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी दूर-दराज से आये लोगों को हुआ. ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इंप्लाइज व ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व ग्रामीण बैंक के नेता सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संयुक्त यूनियन फोरम अपनी 21 सूत्री मांगों के लिए हड़ताल पर हैं. जिले में शत-प्रतिशत हड़ताल पहले दिन सफल रहा. मांग पूरी नहीं हुई तो बैंक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.
ग्रामीण बैंक, गोपालगंज के परिसर में केके मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, संजय तिवारी, अजय श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, मणिभूषण वर्मा, जब्बार हुसैन, जेपी सिंह, बजेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, रमेश्वर दुबे, भारतीय स्टेट बैंक से डॉ संजय, सुशील कुमार श्रीवास्तव, जैनेंद्र कुमार, सुधीर सिंह आदि नेताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement