22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा 2013 का परीक्षाफल जारी

पटना: बिहार मुक्त विद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम सार्वजनिक परीक्षा 2013 का परीक्षाफल आज जारी कर दिया गया.शिक्षा विभाग के प्रधानसचिव अमरजीत सिन्हा और बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अंगराज मोहन ने संयुक्त रुप से बिहार मुक्त विद्यालय द्वारा पिछले वर्ष दिसंबर और इस वर्ष जनवरी महीने में आयोजित प्रथम […]

पटना: बिहार मुक्त विद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम सार्वजनिक परीक्षा 2013 का परीक्षाफल आज जारी कर दिया गया.शिक्षा विभाग के प्रधानसचिव अमरजीत सिन्हा और बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अंगराज मोहन ने संयुक्त रुप से बिहार मुक्त विद्यालय द्वारा पिछले वर्ष दिसंबर और इस वर्ष जनवरी महीने में आयोजित प्रथम सार्वजनिक परीक्षा 2013 का परीक्षाफल आज जारी करते हुए बताया कि इस परीक्षा में दस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए जिसके तहत माध्यमिक परीक्षा एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत क्रमश: 46.7 तथा 63.3 रहा.

अमरजीत ने कहा कि नीतिगत तौर पर सरकार इस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है कि ऐसी व्यवस्था हो सके कि स्वाध्यायी उम्मीदवारों की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से नहीं बल्कि बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाए. उन्होंने ऐसा नियमित छात्र-छात्राओं की बढती संख्या के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर बढते बोझ को ध्यान में रखकर ऐसी व्यवस्था किये जाने पर विचार किया जा रहा है.

सात सूत्री मांग को लेकर बिहार महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के कल से हडताल पर जाने के कारण आगामी 15 फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में बाधा उत्पन्न होने के बारे में पूछे जाने पर अमरजीत ने कहा कि उनके हडताल पर जाने की घोषणा के बावजूद इंटरमीडिएट परीक्षा हर हालत में ससमय पूरी व्यवस्था के साथ आयोजित की जाएगी. अमरजीत ने इस परीक्षा को बाधित नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि अगर ऐसा करने वालों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें