नवादा: बिहार में नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत गायघाट जंगल से पुलिस ने बीती रात तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के गुप्त ठिकाने से तीन सिलेंडर बम, छह बारुदी सुरंगें और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की.
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आज बताया कि गायघाट जंगल में बीती रात तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के गुप्त ठिकाने से तीन सिलेंडर बम, छह बारुदी सुरंग, 12 जिलेटिन रॉड, 12 फ्यूज वायर, नक्सली ड्रेस एवं साहित्य तथा पर्चे बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि पर्चे में लिखा है कि पुलिस की मुखबिरी करने वालों को अंजाम भुगतना होगा.उल्लेखनीय है कि गत 8 फरवरी को कौआकोल थाना अंतर्गत लालपुर गांव से स्थानीय मुखिया अजित यादव के चाचा बासुदेव यादव और चचेरे भाई अशोक यादव को सशस्त्र माओवादी उनके घर से अपहृत कर अपने साथ पास के जंगल में ले गए थे. दोनों द्वारा उनके खिलाफ मुखबिरी नहीं किए जाने को लेकर आश्वस्त होने पर माओवादियों ने उन्हें कुछ घंटों के बाद रिहा कर दिया था.
लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव अजित यादव की गतिविधियां अपने खिलाफ होने की खबर मिलने पर माओवादी उनकी तलाश में उनके घर पहुंचे थे. अजित के घर में नहीं होने पर वे उनके चाचा और चचेरे भाई को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे.वर्ष 2008 के फरवरी महीने में कौआकोल थाना प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले में अजित यादव अन्य माओवादियों के साथ आरोपी हैं, लेकिन इस मामले में अजित ने उच्च न्यायलय से स्थगन आदेश ले रखा है.