मुजफ्फरपुर : महिला जेइ सरिता कुमारी की कोल्हुआ में हत्या के बाद उसके शव को जलाया गया था. मामले में पति विजय कुमार नायक ने मकान मालिक सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मकान मालिक विजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद और अहियापुर पुलिस ने विजय से तीन घंटे पूछताछ की. इसमें कई सुराग हाथ लगे हैं. इसी बीच मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी को मृतका के पड़ोसी ने एक लिफाफा उपलब्ध कराया है. इसमें विजय पर प्रताड़ित करने के साथ कई आरोप लगाये हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.