27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख के मोबाइल ले गये चोर

दीपावली में बिक्री के लिए लाया था सामान दुकान से चार चप्पलें व एक खंती बरामद पटना सिटी : चोरों के सक्रिय गिरोह ने आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट बजरंगपुरी स्थित ओम सांईं टेलीकॉम मोबाइल का शटर तोड़ कर पांच लाख रुपये के मोबाइल, मेमोरी कार्ड व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. घटना के संबंध […]

दीपावली में बिक्री के लिए लाया था सामान

दुकान से चार चप्पलें व एक खंती बरामद

पटना सिटी : चोरों के सक्रिय गिरोह ने आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट बजरंगपुरी स्थित ओम सांईं टेलीकॉम मोबाइल का शटर तोड़ कर पांच लाख रुपये के मोबाइल, मेमोरी कार्ड व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार प्रभात कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की देर शाम दुकान को बंद कर गुड़ की मंडी में स्थित आवास पर चला आया. मंगलवार की सुबह सूचना मिली की दुकान का शटर टूटा हुआ है.

सूचना पाकर दुकान पर गया, तो देखा कि दुकान में रखा कंप्यूटर व टीवी टूटा है. साथ ही लगभग पांच लाख रुपये के स्मार्ट मोबाइल फोन चोरी हो गये हैं. इसके अलावा बिक्री के 20 हजार रुपये व लगभग 15 हजार रुपये के मेमोरी कार्ड भी चोरी चले गये हैं. चोरों ने दुकान में सामान को भी क्षति पहुंचायी है. पीड़ित की शिकायत पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची और मामले में जांच- पड़ताल शुरू की.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: पुलिस ने दुकान के अंदर से चार चप्पलें व एक खंती भी बरामद की है. साथ ही दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में दो संदिग्ध युवक संदलपुर की ओर व एक नहर की ओर जाता दिख रहा है, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं है. हालांकि, पुलिस मामले में शीघ्र खुलासे की बात कह रही है.

दुकानदार ने बताया कि दीपावली में बिक्री के लिए रविवार को ही दुकान में लेटेस्ट मोबाइल पीस लाया था, ताकि कारोबार कर सके, लेकिन सब कुछ चोरी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें