मुंगेर : नक्सलियों द्वारा आहूत दो दिवसीय बंदी के दौरान रविवार देर शाम नक्सलियों ने बरातियों से भरी गाड़ी पर हमला कर दिया. घटना नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर परसंडो गांव के पास की है.
हमले में गोली लगने के कारण अभय शंकर सिंह (पिता- नवीन सिंह, गनगनियां, सुल्तानगंज) सहित दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया. वहां से अभय शंकर को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच, भागलपुर रेफर कर दिया गया.
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को बड़ी संख्या में नक्सलियों के पहाड़ से उतरने की सूचना मिली है. इस क्षेत्र में पुलिस व खुद एसपी नक्सलियों की धड़-पकड़ के लिए निजी वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी क्रम में नक्सलियों ने देर शाम उक्त वाहन में पुलिस होने की आशंका पर बरातियों से भरी गाड़ी पर हमला कर दिया.
पुलिस को ट्रैप करना चाहते हैं नक्सली
कुछ दिनों पूर्व हवेली खड़गपुर के कंदनी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्र में आग्नेयास्त्र बरामद किया था. साथ ही इस कार्रवाई में महिला सहित ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसी घटना से आक्रोशित नक्सली पुलिस को ट्रैप करने के इरादे से वाहनों को जलाने जैसी अफवाह भी फैला रहे हैं.
संयुक्त नेतृत्व में पुलिस की तैनाती
घटना को लेकर इलाके में एएसपी अभियान नवीन कुमार व एएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह दोनों के संयुक्त नेतृत्व में नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा खुद बरियारपुर में कैंप कर रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी है. गौरतलब है कि क्षेत्र में निजी वाहन पर नक्सलियों द्वारा हमला करने की यह पहली घटना है.