भागलपुर : रविवार को अधिकतर बैंकों के एटीएम का कैश रात 10 बजे से पहले ही खत्म हो गया था. रविवार को एटीएम में कैश भरा नहीं जाता है. इससे पहले शनिवार को भरा गया कैश बड़ी मुश्किल से रविवार तक चला. सामान्य दिनों में दो से तीन बार एटीएम में कैश भरा जाता है.
अलीगंज में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का कैश खत्म होने के बाद शटर डाउन हो गया. वहीं डीडीसी आवास के सामने भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का कैश खत्म हो गया और ग्राहकों के लौटने का सिलसिला अपराह्न् तीन बजे से ही शुरू हो गया.
इसके अलावा दीपनगर चौक स्थित एसबीआइ का एटीएम दो दिनों से काम नहीं कर रहा है. ग्राहक सुनील कुमार, राजेश राय पंकज आदि ने बताया कि हड़ताल से पूर्व बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को एटीएम में कैश भरवाना चाहिए था. बैंक कर्मियों की हड़ताल को ध्यान में रख कर रविवार को हर एटीएम में पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.