दुल्हिनबाजार : सोमवार को रानीतालाब थाना क्षेत्र के राजीपुर गांव के समीप मुडाखाड़ आहर पर अनियंत्रण पिकअप वैन ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रानीतालाब थाना क्षेत्र के राजीपुर गांव के निवासी शोभा पासवान के नौ वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार सोमवार की शाम चार बजे गांव के मुड़ाखाड़ आहर के किनारे अन्य लडकों के साथ मिट्टी लाने गया था.
जैसे ही वह मिट्टी लेकर लौट रहा था कि उधर से गुजर रही पिकअप वैन ने उसे कुचल कर भाग निकला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर परिजनों ने इलाज के लिए बच्चे को पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.