Advertisement
पेंशनरों ने बीडीओ को बनाया बंधक, हंगामा
बिहटा : सोमवार को तारानगर पंचायत में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा, बुजुर्ग व विकलांग पेंशन नहीं मिलने पर लाभार्थियों को प्रखंड मुख्यालय पहुंच बीडीओ नीरज कुमार को कार्यालय में बंधक बना कर हंगामा किया. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने बीडीओ को मुक्त करा जल्द पेंशन की भुगतान करने का आश्वासन दिया. हंगामा कर […]
बिहटा : सोमवार को तारानगर पंचायत में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा, बुजुर्ग व विकलांग पेंशन नहीं मिलने पर लाभार्थियों को प्रखंड मुख्यालय पहुंच बीडीओ नीरज कुमार को कार्यालय में बंधक बना कर हंगामा किया. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने बीडीओ को मुक्त करा जल्द पेंशन की भुगतान करने का आश्वासन दिया. हंगामा कर रहे लाभार्थियों का कहना हैं कि पिछले 16 महीनों से हम लोगों को पेंशन नहीं दिया गया है. कई महीनों से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
इस संबंध में बीडीओ से गुहार भी लगा चुके हैं. लेकिन, केवल आश्वासन दिया जा रहा है. उनका आरोप था कि पेंशन की राशि वितरण में दलालों की ओर से रिश्वत मांगी जा रही है. दलालों का कहना है कि अन्य सभी पंचायत वाले रिश्वत देकर अपना पेंशन ले लिये है, आप लोगों को भी बिना रिश्वत पेंशन नहीं मिलेगा.
इसी पर नाराज लाभार्थियों ने बीडीओ नीरज कुमार को कार्यालय में बंधक बना कर हंगामा करने लगे. बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि प्रखंड के सभी पेंशनरों की सूची तैयार हो गयी हैं. दो सप्ताह के अंदर सभी के खाते में राशि चली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement