पटना: पश्चिम बंगाल की चार कंपनियों सहित नौ उद्यमी बिहार में नये उद्योग लगायेंगे. इनके प्रस्तावों पर बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद (एसआइपीबी) ने सहमति दे दी है. अब ये संस्थाएं अपने प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारेंगी.
दूसरे राज्यों की नौ कंपनियों के प्रस्तावों के साथ-साथ बिहार के भी 79 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. इनमें सबसे बड़ा प्रस्ताव कोलकाता की सिद्धि रिफायल्स एंड इंडस्ट्रीज का है.
यह कंपनी लालगंज (वैशाली) के मलाही में इडिबल ऑयल रिफाइनरी प्लांट और कैपटिव पावर प्लांट की स्थापना करेगी. इसकी क्षमता साल में 1,35,000 मिट्रिक टन होगी. इस प्रोजेक्ट को खोलने के लिए कंपनी 72.18 करोड़ का निवेश करेगी. इसके अलावा वाराणसी की कनौड़िया इन्फ्राटेक लिमिटेड कंपनी औरंगाबाद में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट को अब कैमूर में लगायेगी. इसके लिए कंपनी 78.55 करोड़ का निवेश करेगी. अगर ये उद्योग धरातल पर उतरते हैं, तो सूबे के करीब साढ़े चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
नये प्रस्ताव, जिन्हें बिहार सरकार की मिली मंजूरी
कंपनी प्रस्ताव पूंजी निवेश
जकारिया एग्रो प्रा लि, कानपुर अररिया में इंटिग्रेटेड मीट प्रोसेसिंग यूनिट 1102.50 लाख रुपये
मरहबा फ्रोजेन फूड्स, कानपुर सिमराहा (अररिया) में इंटिग्रेटेड मीट प्रोसेसिंग यूनिट 1085.40 लाख रुपये
गोपाल गोविंद एग्रोटेक प्रालि, कोलकाता कुदरा (कैमूर) में मॉडर्न पार बॉयल्ड राइस मिल 1886 लाख रुपये
प्रिमियम प्रेशर वेसल्स प्रा लि, दिल्ली डेहरी ऑन सोन में गैस सिलिंडर बनाने की इकाई 885 लाख रुपये
कनौडिया इंफ्राटेक लिमिटेड, वाराणसी औरंगाबाद से सीमेंट प्लांट कैमूर में करने का प्रस्ताव 78.55 करोड़ रुपये
सिद्धि रिफायल्स एंड इंडस्ट्रीज, कोलकाता लालगंज में ऑयल रिफाइनरी प्लांट व कैपटिव पावर प्लांट 72.18 करोड़ रुपये
वेलको डिस्टलरी प्रालि, गुड़गांव हाजीपुर में ब्रिवरी इकाई की स्थापना 2200 लाख रुपये
एसपैरो लौज्ििस्टक प्रालि, कोलकाता सिमराहा (अररिया) में कोल्ड स्टोरेज 1559.78 लाख रुपये
हैप्पी शॉप होर्टिकल्चर प्रालि, कोलकाता पूर्णिया में कोल्ड स्टोरेज का प्रस्ताव 1550.72 लाख रुपये