पटना: एएन कॉलेज के सामने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बनायी गयी नयी बिल्डिंग अनमोल होम्स पर निगम का हथौड़ा चलेगा. इस बिल्डिंग का ऊपरी एक तल्ला टूटेगा. नियम की अनदेखी करते हुए इसकी ऊंचाई निर्धारित से अधिक बढ़ा दी गयी है. वहीं, निगम प्रशासन ने लोदीपुर स्थित बैपटिस्ट चर्च में इमारत के निर्माण पर रोक लगा दी है.
चर्च के विवादास्पद जमीन पर तैयार नक्शे को भी रिजेक्ट कर दिया गया है. यह निर्णय नगर आयुक्त कोर्ट में शनिवार को 13 मामलों की सुनवाई के दौरान हुआ. हालांकि, इन मामलों में बिल्डरों या उनके अधिवक्ताओं को 15 फरवरी को अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका दिया गया है.
60 बिल्डिंगों पर चल सकता है हथौड़ा : अवैध रूप से बन रही लगभग 60 बिल्डिंग पर निगम का हथौड़ा चलने की उम्मीद है. सितंबर 2013 से अब तक 291 बिल्डिंग पर विजिलेंस ने केस दर्ज किया है. इनमें से 67 बिल्डिंग पर सिर्फ जनवरी माह में केस दर्ज हुआ है. अब तक 200 मामलों की सुनवाई हुई है.
इनमें 91 मामलों की सुनवाई 22 फरवरी को दो शिफ्टों में होगी. इसके लिए संबंधित बिल्डरों को नोटिस भेज दिया गया है. वहीं 40 मामलों में आदेश सुरक्षित रख लिया गया है.