कमतौल (दरभंगा):बिहारके दरभंगा में सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार पंचायत में एक पति द्वारा डेढ़ वर्षीय पुत्री, चार वर्षीय पुत्र और 32 वर्षीय पत्नी सहित तीन लोगों को घर में आग लगाकर जला दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार देर रात करीब 2 बजे घटित होने की बात बतायी गयी है. जब आसपास के लोग गहरी नींद की आगोश में थे, आरोपी पति मुख्य द्वार में ताला लगा घर में आग, सास को फोन पर घटना की जानकारी दिया, उसके बाद मौके से फरार हो गया.
आग लगने की भनक मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण जुटे. जबतक लोग आग पर काबू पाते, तीनों उसमें जलकर राख हो गए. मृतका की पहचान मो. हारून की पत्नी रूखसाना खातुन तथा पुत्री एना और पुत्र दिलशाद के रूप में हुई है. मुखिया पुत्र मो. चांद बाबु की सूचना पर मौके पर करीब 3.45 बजे दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने शव के अवशेष को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा और आरोपी पति की तलाश में जुट गए. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दिया, जांच-पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम घटनास्थल पर भेजे जाने की मांग की.
मृतका की मां रसुला खातुन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. फर्द बयान के अनुसार मृतका के पति का नाम वाजितपुर बहपुरा निवासी मो. हारून बताया गया है. वहीं मृतका बरिऔल निवासी स्व. समसुद्दीन की पुत्री थी. जिसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद हारून टेकटार रेलवे स्टेशन के पश्चिम जियाउद्दीन का जमीन किराया पर लेकर झोपडी बनाकर रहता था. आये दिन पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था. दो दिन पहले बरियौल जाकर सास को धमकी दिया था की बेटी को जलाकर मार देंगे.
ग्रामीणों की मानें तो वह किसी केस मे जेल से छूटकर हाल ही में वापस आया था. रात मे पत्नी एव दो मासूम बच्चे को आग लगाकर भाग निकला. वह इलाके के बाहर चोरी आदि कई अन्य तरह का काम करता था, इसी सिलसिले में कई बार जेल भी जा चुका है. मृतका की मां ने भी इस बात की पुष्टि करते हुये कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ, उसकी एक शादी पहले भी हुई थी, जिसकी जानकारी नहीं मिल सकी.