27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर व फर्जी कागजात के साथ तीन धराये

बांग्लादेशियों का फर्जी पासपोर्ट बनवानेवाले गिरोह का खुलास दरभंगा : बांग्लादेशियों को भारतीय नागरिकता दिलाकर फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तीन शातिरों मे फरार चल रहे सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर निवासी स्व. गरीबनाथ यादव का पुत्र […]

बांग्लादेशियों का फर्जी पासपोर्ट बनवानेवाले गिरोह का खुलास
दरभंगा : बांग्लादेशियों को भारतीय नागरिकता दिलाकर फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तीन शातिरों मे फरार चल रहे सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर निवासी स्व. गरीबनाथ यादव का पुत्र संतोष कुमार यादव, मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी गौरी शंकर पासवान का पुत्र शिक्षक सुनील पासवान एवं वसीरूद्दीन का पुत्र वकील निजामुद्दीन उर्फ अजमेरी का नाम शामिल है.
इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, राज्य स्वास्थ्य समिति एवं राज उच्च विद्यालय के कई लेटर पैड, पांच मुहर, कई फर्जी वोटर कार्ड, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कई कागजात के साथ ही एचडीएफसी का तीन चेक बुक जब्त की गयी है. लहेरियासराय थाना पर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि सदर थाना में कुछ माह पूर्व फर्जी रूप से कुछ बांग्लादेशियों के लिए पासपोर्ट बनाने की कवायद चल रही थी. यहां तक कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया गया था. इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो सत्यापन के दौरान ही आठ बांग्लादेशी समेत मकान मालिक बनवारी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को जेल भेज दिया गया था.
इस मामले में पूर्व के थानाध्यक्ष हरि मोहन प्रसाद के बयान पर मामला (120/16) दर्ज किया गया था. इसमें संतोष और युसुफ नद्दाफ फरार चल रहे थे. एसडीपीओ ने कहा कि शनिवार की शाम संतोष की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के बाद शिक्षक सुनील एवं वकील अजमेरी की भूमिका भी सामने आयी. फिर दोनों की गिरफ्तारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें