Advertisement
पति ने की पत्नी की हत्या
बनियापुर (सारण). भाभी के साथ पति के अवैध संबंध का विरोध करना महिला को भारी पड़ा. बनियापुर थाने के पिपरा गांव में शनिवार की दोपहर पति ने भाभी के साथ मिल कर पत्नी 26 वर्षीया ललीता देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव की निवासी मृतका की चाची ने […]
बनियापुर (सारण).
भाभी के साथ पति के अवैध संबंध का विरोध करना महिला को भारी पड़ा. बनियापुर थाने के पिपरा गांव में शनिवार की दोपहर पति ने भाभी के साथ मिल कर पत्नी 26 वर्षीया ललीता देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव की निवासी मृतका की चाची ने पति उमेश मांझी एवं जेठानी रिंकु देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. प्राथमिकी के अनुसार, ललिता देवी की शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के पहले से ही उसके पति उमेश मांझी का अवैध संबंध भाभी रिंकु देवी के साथ था, जिसका विरोध ललीता करती थी. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच मारपीट भी हुई थी. शनिवार की सुबह दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद पति एवं जेठानी ने लाठी-डंडे से पीट कर ललिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले पिपरा गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इधर, थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement