23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरीचक से तीन डकैत गिरफ्तार

सफलता. पावर ग्रिड में डकैती डालने वाले गिरोह का पुलिस ने किया परदाफाश विद्युत पावर सब स्टेशन में पांच अगस्त व चार सितंबर की रात कर्मियों को बंधक बना कर लाखों का सामान लूटने वाले डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा. डकैत एक और सब स्टेशन को लूटने की योजना बना रहे थे. मसौढ़ी/फुलवारीशरीफ : […]

सफलता. पावर ग्रिड में डकैती डालने वाले गिरोह का पुलिस ने किया परदाफाश
विद्युत पावर सब स्टेशन में पांच अगस्त व चार सितंबर की रात कर्मियों को बंधक बना कर लाखों का सामान लूटने वाले डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा. डकैत एक और सब स्टेशन को लूटने की योजना बना रहे थे.
मसौढ़ी/फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना के चंडासी मोड़ के पास स्थित निर्माणरत विद्युत पावर सब स्टेशन में बीते माह लगातार दो बार लाखों के सामान लूट के मामले में गौरीचक पुलिस ने बीते शनिवार की रात तीन डकैतों को थाना के खैरा मोड़ के पास से उस वक्त दबोच लिया जब वह एक अन्य सब स्टेशन में लूट की योजना बना रहे थे .
पुलिस ने बदमाशों के पास से देसी लोडेड पिस्तौल व दो कारतूस के अलावा तीस हजार रुपये भी बरामद किये .बदमाशों की निशानदेही पर तीन बोलेरो हिलसा से बरामद की गयी.गिरफ्तार बदमाशों में हिलसा के संतोष कुमार ,संजीत कुमार व गोलू कुमार शामिल हैं .संतोष गिरोह का सरगना है और इसके गिरोह में दर्जन भर लोग शामिल हैं. गौरतलब है कि थाना के चंडासी मोड़ स्थित निर्माणरत विद्युत पावर सब स्टेशन में बीते पांच अगस्त व चार सितंबर की रात कर्मियों को बंधक बना कर वहां लगे 20 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से लाखों रुपये का क्वायल लूट कर ये लोग फरार हो गये थे .
एक माह के भीतर सब स्टेशन में दो बार एक ही तरह से हुई लूट के बाद पुलिस परेशान थी़ इस बीच बीते शनिवार की रात पुलिस गश्त के दौरान थाना के खैरा मोड़ के पास एक बोलेरो पर तीन लोगों को देख कर पुलिस को शंका हुई. इसके बाद तलाशी के दौरान गाड़ी से तार काटने के कई उपकरण बरामद किये गये .तीनों बदमाशों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया .
नदवां स्थित विद्युत सब स्टेशन को लूटने की थी योजना : इधर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये संतोष , संजीत एवं गोलू की योजना शनिवार की रात धनरूआ के नदवां स्थित विद्युत सब स्टेशन को लूटने की थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया .बाद में पुलिस बदमाशों के घर हिलसा में छापेमारी कर दो और बोलेरो बरामद की, जिन्हें बदमाश लूट में प्रयोग करते थे .पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाश मुख्य रूप से विद्युत सामग्री की ही लूट करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें