बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिला के नगर थानांतर्गत बीपी स्कूल चौक के समीप एक पान दुकानदार की अज्ञात हमलावरों द्वारा आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर तोडफोड की तथा करीब पांच घंटों तक शहर के प्रमुख मार्ग को अस्तव्यस्त कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक पान दुकानदार का नाम मोहन कुमार (23) है और वह मटिहानी थानांतर्गत रामदिरी गांव के निवासी थे. सूत्रों ने बताया कि अपराधी तीन अथवा चार की संख्या में थे और मोहन को उस समय गोली मारी जब वे अपनी दुकान खोलने घटनास्थल पहुंचे थे.इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बीपी स्कूल के साथ शहर के कई अन्य चौक एवं चौराहों सहित सदर अस्पताल में तोडफोड किया तथा टायर जलाकर सडक जाम कर दिया.सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने घटनास्थल पहुंचकर हिंसा पर उतारु लोगों को लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड दिया और सडक जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.