17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी को पूछताछ के लिए थाना लायी पुलिस, विरोध में हंगामा, पथराव

पटना/फतुहा : फतुहा पुलिस ने एक मामले में नयाटोला खिरोधरपुर (खुसरूपुर) निवासी पप्पू यादव को पूछताछ के लिए थाना लायी. इसके विरोध में उसके परिजन व समर्थकों की भीड़ थाने का घेराव करने पहुंच गयी. पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ने की बात बतायी, लेकिन काफी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण पुलिस से भिड़ गये. फतुहा […]

पटना/फतुहा : फतुहा पुलिस ने एक मामले में नयाटोला खिरोधरपुर (खुसरूपुर) निवासी पप्पू यादव को पूछताछ के लिए थाना लायी. इसके विरोध में उसके परिजन व समर्थकों की भीड़ थाने का घेराव करने पहुंच गयी. पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ने की बात बतायी, लेकिन काफी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण पुलिस से भिड़ गये. फतुहा थाने के अंदर तोड़फोड़ कर दी. पुलिस ने बल प्रयोग कर उनको खदेड़ दिया.
इसके बाद लोगों ने थाने पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी रामानंद यादव, कमल किशोर सिंह व तकेश कुमार घायल हो गये. अंत में फतुहा डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी. पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया तो लोगों ने पप्पू यादव को छोड़ने की मांग को लेकर नया टोला खिरोधपुर में सड़क जाम कर दिया.
पप्पू यादव के खिलाफ फतुहा व खुसरुपुर थाने मे कई अपराधिक मामला दर्ज है. लेकिन वह अभी उन मामलों में जमानत पर था. शुक्रवार को फतुहा पुलिस पहुंची और फिर पूछताछ के लिए फतुहा थाना ले आयी. इसके बाद समर्थकों व परिजनों की भीड़ भी थाने पहुंच गयी. वे तत्काल पप्पू यादव को छोड़ने की जिद्द पर अड़ गये. इस पर पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया जायेगा. लेकिन, वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद लोगों ने थाने में तोड़-फोड़ शुरू कर दी और कागजात को फाड़ दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया. इस पर लोग आक्रोशित हो गये और थाना के अंदर पथराव कर दिया.
जिसके कारण तीन पुलिसकर्मियों को काफी चोट लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस व वज्रवाहन को बुला लिया गया था. लोगों का पथराव जारी रहा और फिर पुलिस ने हवाई फायरिंग की और लाठीचार्ज कर काफी दूर तक खदेड़ दिया. इसके कारण फतुहा थाने के आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. परिजनों का कहना था की पप्पू को सभी मुकदमों मे जमानत मिलने के बावजूद गिरफ्तार कर गलत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें