23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज निबटा लें बैंक का काम

पटना. अगर आपको बैंक में कोई काम है, तो शनिवार को जरूर निबटा लें. 10 व 11 फरवरी (सोमवार व मंगलवार) को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. इसलिए कोई भी काम नहीं होगा. उससे पहले रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. ऐसे में शनिवार को काम नहीं निबटाया, तो बुधवार तक इंतजार करना पड़ेगा. यह भी […]

पटना. अगर आपको बैंक में कोई काम है, तो शनिवार को जरूर निबटा लें. 10 व 11 फरवरी (सोमवार व मंगलवार) को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. इसलिए कोई भी काम नहीं होगा. उससे पहले रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. ऐसे में शनिवार को काम नहीं निबटाया, तो बुधवार तक इंतजार करना पड़ेगा. यह भी ध्यान रखिए, शनिवार को बैंकों में हाफ टाइम ही काम होगा. हड़ताल के दौरान एटीएम को भी ठप कराया जायेगा.

यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस के आह्वान पर देश के 10 लाख व राज्य के 40 हजार बैंक अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इसकी वजह से दो दिनों में बिहार में 90 हजार करोड़ का कारोबार बाधित होगा. हड़ताल 10 फरवरी की सुबह छह बजे से शुरू होकर 12 फरवरी की सुबह छह बजे समाप्त होगा.

इस दौरान किसी भी प्रकार का बैंकिंग कार्य नहीं हो सकेगा. ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन नागर व बेफी, बिहार के महासचिव बी. प्रसाद ने कहा कि हड़ताल वेतन पुनरीक्षण तथा बैंकिंग सुधारों पर रोक लगाये जाने आदि मांगों के समर्थन में किया जा रहा है. सरकार की ओर से सकारात्मक पहल नहीं होने की वजह से मजबूरन हमें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.

कॉरपोरेशन बैंक इंप्लायज यूनियन के नेता संजय तिवारी ने कहा कि आठ फरवरी को बैंक कर्मचारी दोपहर 2.45 बजे जुलूस निकालेंगे. जूलूस आरबीआइ के मुख्य द्वार से निकल कर एक्जिबिशन रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे के निकट रैली में परिवर्तित हो जायेगा. रैली को बैंक यूनियन के सभी घटक के नेता संबोधित करेंगे.

बिहार में बैंक

शाखाएं : 5454

एटीएम : 3491

कर्मचारी : 22,000

अधिकारी : 18,000

हड़ताल में शामिल संगठन
हड़ताल में एआइबीइए, एआइबीओसी, एनसीबीइ, एआइबीओए, बीइएफआइ, आइएनबीइएफ, आइएनबीओसी, एनओबीओ बैंक संगठन शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें