पटनाः 10 हजार से अधिक पदों पर स्थायी नियुक्ति के लिए 20 फरवरी को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग विज्ञापन जारी करेगा. मुख्य सचिव एके सिन्हा ने इससे पहले तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश आयोग को दिया है. इंटर व स्नातक स्तर की योग्यतावाले पदों को चिह्न्ति कर लिया गया है. जिन विभागों ने अब तक सेवा नियमावली तैयार नहीं की है, उन्हें इसे जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को मुख्य सचिव बिहार लोक सेवा आयोग व बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के साथ बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे.
मुख्य सचिव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आयोग भी 20 फरवरी को स्थायी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करे. इससे पूर्व वह कैलेंडर जारी करे. विभिन्न विभागों को कहा कि जितने भी खाली पद हैं, उनकी सूचना एक सप्ताह के अंदर बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग व बिहार लोक सेवा आयोग को हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें.
उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न विभागों में होने वाली नियुक्ति के लिए 125 से अधिक सेवा संवर्ग नियमावली को मंजूरी दे कर इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. बैठक में मुख्य सचिव के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डा धर्मेद्र सिंह गंगवार, वित्त के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष जेआरके राव व बिहार लोक सेवा आयोग के पदाधिकारी शामिल थे. इंटर स्तरीय शैक्षणिक योग्यता वाले पद
सरकार ने इंटर स्तरीय शैक्षणिक योग्यता वाले 31 पदों को चिह्न्ति किया है. जिनमें शल्य कक्ष सहायक, प्रयोगशाला प्रावैधिकी, एक्सरे टेक्नीशियन, मिश्रक, अधिनायक लिपिक, अधिनायक अनुदेशक, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, यूनानी मिश्रक, अवर निरीक्षक उत्पाद, बेंच क्लर्क, स्वागतक, पत्रचार लिपिक, रीडर, बुनाई अनुदेशक, शिल्प शिक्षक, उद्योग शिक्षक, अनुदेशक सह संशोधक, वनपाल, दिनचर्या लिपिक, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक, अमीन, प्रारूपक, आशु लिपिक/ आशु टंकक, भान चालक, चलचित्र चालक, सूचना लिपिक, छाया चित्रकार, पंचायत सचिव, कक्षपाल, निमA वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय) व निमA वर्गीय लिपिक ( सचिवालय) हैं.
स्नातक स्तर शैक्षणिक योग्यता वाले पद
सरकार ने स्नातक स्तरीय शैक्षणिक योग्यता वाले 31 पदों को चिह्न्ति किया है. जो पद चिह्न्ति हुए हैं उनमें सचिवालय सहायक, आपूर्ति निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं कानूनगो, कनीय सांख्यिकी सहायक, सहायक परियोजना पदाधिकारी, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, उद्योग प्रसार पदाधिकारी, सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सांख्यिकी पर्यवेक्षक, वरीय सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रखंड एससी/एसटी कल्याण पदाधिकारी, श्रम कल्याण पदाधिकारी, महिला समाज आयोजिका ( केवल महिलाओं के लिए), सांख्यिकी संगणक, पुस्तकाध्यक्ष, समाज आयोजक ( पर्यवेक्षकीय), लेखापाल सह रोकड़पाल, अधीक्षक, उपाधीक्षक, लेखापाल, विपत्र लिपिक, योजना सहायक, कंपनी कमांडर, फायर स्टेशन ऑफिसर, मेजर व आरक्षी अवर निरीक्षक हैं.