22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावानगर में खुला मम्स फूड पार्क

बक्सर/नावानगर. नावानगर में आम्रपाली ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से 35 एकड़ में स्थापित मम्स मेगा फूड पार्क की शुक्रवार को शुरुआत की गयी. केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री तारिक अनवर ने बटन दबा कर इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री अनवर ने कहा कि झारखंड से अलग होने के […]

बक्सर/नावानगर.
नावानगर में आम्रपाली ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से 35 एकड़ में स्थापित मम्स मेगा फूड पार्क की शुक्रवार को शुरुआत की गयी. केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री तारिक अनवर ने बटन दबा कर इसका उद्घाटन किया.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री अनवर ने कहा कि झारखंड से अलग होने के बाद बिहार पूरी तरह कृषि पर आधारित हो गया है. राज्य कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, तभी बिहार का विकास होगा. उन्होंने कहा कि पूरे भारत के लोगों की थाली में कम-से-कम बिहार का एक प्रोडक्ट हो, इसके लिए उन्होंने आम्रपाली ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार शर्मा से कटिहार में भी एक प्लांट लगाने का आग्रह किया. इस पर डॉअनिल कुमार शर्मा ने 16-17 फरवरी को कटिहार में भूमि पूजन कराने की घोषणा की. कंपनी के लिए कटिहार में जमीन मुहैया कराने का आश्वासन राणा सिंह ने दिया.
उद्घाटन समारोह में बिहार की उद्योग मंत्री डॉ रेणु कुमारी कुशवाहा ने कहा कि कंपनी के उद्घाटन से राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस ढंग की कंपनी बिहार में खुले, तो बाहर से भी लोग रोजगार के लिए यहां आयेंगे.
कंपनी के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राज्य के हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो. सबसे बड़ा यूनिट बक्सर में स्थापित किया जाये, क्योंकि बक्सर का इलाका कृषि प्रधान है. यहां के किसान भी उत्पादन बेहतर करते हैं. कार्यक्रम में राणा सिंह, गुड्डूू सिंह, विधायक डॉ दाऊद अली, प्राचार्य अंजुम अर्शी, निदेशक अमरेश सिंह, सुनील सिंह और प्रभात सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें