पटना: जद (यू) के एक विधायक के सरकार और पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद पार्टी ने आज बिहार में दिल्ली की इस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में एक कारक मानने से इंकार किया.
जद (यू) की राज्य शाखा के अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी बिहार में एक कारक नहीं है.’’ उन्होंने इस मामले के विस्तार में गए बिना कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के लिए बिहार में सफलता हासिल करना मुश्किल होगा.’’ परवीन अमानुल्लाह के आप में शामिल होने पर सिंह ने कहा कि यह थोड़ा हैरतअंगेज है क्योंकि उन्होंने सामाजिक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करने को सरकार और पार्टी छोड़ने की वजह बताया था.
उन्होंने अमानुल्लाह को पार्टी और सरकार छोड़ने से रोकने के लिए अधिक प्रयास न करने के पार्टी के रवैए का बचाव करते हुए कहा, ‘‘किसी को रुकने के लिए मजबूर तो नहीं किया जा सकता.’’ 55 वर्ष की परवीन सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बनीं और उन्होंने दो दिन पहले जद (यू) और सरकार को छोड़ दिया था और कल आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया. आम चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों के बारे में सिंह ने बताया कि संसदीय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया 16 फरवरी को संकल्प रैलियां समाप्त होने के बाद शुरु होगी.