शाहपुर पुलिस ने लूटपाट के मामले में मुस्ताफरपुर निवासी विक्की को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है, जबकि मुनमुन अभी भी फरार है. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि पिछले 26 सितंबर की रात खगौल ग्रिड के पास लूटपाट की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था.
इनमें इंद्रल यादव (दीघा), पवन कुमार, नौशाद व मोहन कुमार (सगुना दानापुर) और गोरगांवा निवासी शाहिद उर्फ साईया को गिरफ्तार किया गया था.
इनके पास से चोरी की इंडिका कार, टेंपो, रेलवे का बोर्ड, दो पिस्तौल व तीन गोलियां बरामद की गयी थीं, जबकि विक्की व मुनमुन पुलिस को चकमा देकर भाग गये थे. उन्होंने बताया कि विक्की को मुस्ताफरपुर घर से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया .