22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में नक्सलियों के बड़े हमले की हो रही तैयारी

मुजफ्फरपुर : नक्सली वाल्मीकिनगर जंगल से सहरसा तक अपना सुरक्षित कैंप मानने लगे हैं. हाल के दिनों में सहरसा में नक्सलियों की बड़ी बैठक आयोजित की गयी. जब पुलिस व एसएसबी की दबिश वाल्मीकिनगर व उत्तर बिहार के जंगलों में बढ़ती है तो नक्सली सहरसा के जंगलों में शरण ले लेते हैं और वहीं पर […]

मुजफ्फरपुर : नक्सली वाल्मीकिनगर जंगल से सहरसा तक अपना सुरक्षित कैंप मानने लगे हैं. हाल के दिनों में सहरसा में नक्सलियों की बड़ी बैठक आयोजित की गयी. जब पुलिस व एसएसबी की दबिश वाल्मीकिनगर व उत्तर बिहार के जंगलों में बढ़ती है तो नक्सली सहरसा के जंगलों में शरण ले लेते हैं और वहीं पर प्रशिक्षण भी चलाया जाता है.

ये बातें मंगलवार को एसकेएमसीएच के बगल स्थित एसएसबी कैंप में आयोजित एलआइए की बैठक में सामने आयी. एसएसबी के डीआइजी संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीआरपीएफ, एसएसबी, कस्टम, आर्मी आदि विभागों के अधिकारी व इंजेलिजेंस के सदस्य उपस्थित थे. सेंट्रल, सीआइडी के अधिकारियों सहित एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने भी बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक में कई गंभीर बातें सामने आयीं. बगहा के गोवर्धना व रामनगर के दोन क्षेत्रों में नक्सलियों को रहने का ठिकाना उपलब्ध कराने में सोनी नाम की लड़की नाम सामने आया.
यह बात भी सामने आयी कि नक्सली उत्तर बिहार में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खासकर रामनगर, बगहा, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले में कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. जंगल स्थित एसएसबी के कैंप को भी निशाना बनाया जा सकता है. शिवहर व सीतामढ़ी के कई नक्सली जेल से बाहर आये हैं जो लैंडमाइन्स बिछाने के एक्सपर्ट माने जाते हैं. उन्हें भी जिम्मेदारियां दे दी गयी हैं. बगहा के जंगलों में ट्रेनिंग की जिम्मेदारी मुकेश पटेल को दी गयी है.
नक्सलियों के बीच मुसाफिर सहनी ने यह प्रस्ताव दिया है कि अब 10 लाख से ऊपर का लेवी ली जाये. छोटे लोगों को इससे मुक्त किया जाये. ईंट भट्ठा मालिकों को 25 हजार के बदले 40 हजार लेवी तय की गयी है. चर्चा थी कि दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद 65 सीआरपी जवानों के हथियार व सेटेलाइट फोन ले लिया गया था. आशंका है कि कहीं नक्सली उसी सेटेलाइट फोन का उपयोग तो नहीं कर रहे हैं.
वाल्मीकिनगर से सहरसा तक बैठक
एसएसबी की बैठक में सामने आयी बात
हार्डकोर नक्सली मुसाफिर ने कहा, 10 लाख से अिधक लें लेवी
बड़े लोगों को रखें टॉरगेट पर
नेपाल व मुंगेर से मंगायी गयी है हथियारों की बड़ी खेप
सोनी नाम की लड़की उपलब्ध करा रही जंगल में रहने का ठिकाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें