22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली से लौट रहे युवकों ने पवन एक्स. पर किया पथराव

हाजीपुर : मुजफ्फरपुर में चल रही सेना बहाली से लौट रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार को पवन एक्सप्रेस में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने एक महिला यात्री से छेड़खानी की और इसका विरोध करने पर उसके भाई को पीट कर लहूलुहान कर दिया. हंगामा व पथराव के चलते ट्रेन भगवानपुर-सराय रेलवे स्टेशन के […]

हाजीपुर : मुजफ्फरपुर में चल रही सेना बहाली से लौट रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार को पवन एक्सप्रेस में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने एक महिला यात्री से छेड़खानी की और इसका विरोध करने पर उसके भाई को पीट कर लहूलुहान कर दिया. हंगामा व पथराव के चलते ट्रेन भगवानपुर-सराय रेलवे स्टेशन के बीच डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बड़ी संख्या में सेना बहाली में हिस्सा लेने आये युवक मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अपराह्न् 3:50 बजे आयी पवन एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. ट्रेन के एसी टू कोच में जबरन चढ़ते समय एक महिला यात्री से युवकों ने छेड़खानी की, जिसका उसके भाई व अन्य यात्रियों ने विरोध किया. ट्रेन के आगे बढ़ने के बाद युवकों ने हंगामा जारी रखा.

सराय व भगवानपुर स्टेशनों के बीच ट्रेन के पहुंचने पर ये अभ्यर्थी चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और उस महिला और उसके भाई को खोजते हुए एक बार फिर एसी कोच में घुसने लगे. दरवाजा बंद होने के कारण युवकों ने कोच की आधा दर्जन से अधिक खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये और कोच में घुस गये. कोच के अंदर महिला यात्री के भाई को ढूंढ़ कर उसकी पिटाई करते हुए लहूलुहान कर दिया. डेढ़ घंटे तक युवकों का उपद्रव जारी रहा, जिससे यात्री सहमे रहे. अंत में रेलवे पुलिस के आने के बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई.

हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद पीड़िता से पुलिस ने पूछताछ की. पीड़िता अपने भाई के साथ जबलपुर जा रही थी. वह सीतामढ़ी जिले के रूनी सैदपुर की रहनेवाली है. हालांकि रेल सूत्रों ने कहा कि ट्रेन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में कार्रवाई की जायेगी.

स्टेशनों पर बढ़ी सतर्कता. पवन एक्सप्रेस में तोड़फोड़ तथा यात्रियों से मारपीट की घटना के बाद स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. प्रमुख स्टेशनों व ट्रेनों में अतिरिक्त रेलवे पुलिस की तैनाती की जा रही है. आरपीएफ, मुजफ्फरपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि 14 फरवरी तक मुजफ्फरपुर में सेना भरती अभियान चलने की खबर है. इसको देखते हुए मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल रूट की ट्रेनों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जा रहे हैं. इसके अलावा इन सभी स्टेशनों पर और सुरक्षा कड़ी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें