पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के आइओसी कॉलोनी स्थित किराये के मकान में रह रहे युवक ने कमरे में रस्सी से झूल कर खुदकुशी कर ली. मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस मामले की तफतीश कर रही है. घटनास्थल पर डीएसपी राजेश कुमार पहुंचे.
अंदर से बंद था दरवाजा
मूल रूप से जहानबाद निवासी रवींद्र शर्मा का पुत्र धनंजय कुमार (28 वर्ष) आइओसी कॉलोनी में शिक्षक श्याम सुंदर प्रसाद के मकान में किराये पर चार माह से पत्नी व चार वर्ष के बच्चे के साथ रह रहा था. धनंजय निजी दवा कंपनी में दैनिक कर्मचारी के पद पर कार्यरत था. बुधवार की सुबह दस बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक की पत्नी ने दरवाजा पीटा.
अंदर से दरवाजा बंद रहने व किसी तरह का जवाब नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका से त्रस्त होकर मकान मालकिन ने पति को खबर की. इसके बाद मकान मालिक व अन्य लोग पहुंचे और रोशनदान से झांक कर देखा, तो पाया कि युवक रस्सी से झूल रहा है. इसके बाद मकान मालिक थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंची.
मौके पर पहुंची अगमकुआं पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि पत्नी बच्चे के साथ तीन दिन पहले मैके गयी थी. फिलहाल खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया है. मामले की छानबीन चल रही है कि किस स्थिति में उसने खुदकुशी का निर्णय लिया. इधर, सूचना पाकर परिवार के सदस्य भी शाम तक पहुंच गये.