पटना: जिला पर्षद कार्यालय में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला पर्षद अध्यक्ष नूतन पासवान ने 348 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. पल्स टू स्कूलों के लिए 977 रिक्तियों के तहत 402 लोगों में नियुक्ति पत्र बांटा जाना था.
348 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया जबकि 54 अनुपस्थित रहें. बुधवार को माध्यमिक स्कूल (नौ -दसवीं)के लिए 101 शिक्षकों में नियुक्ति पत्र जिला पर्षद कार्यालय में तीन बजे बांटे जायेंगे. एक सप्ताह में सभी शिक्षकों को स्कूलों में योगदान देना है. जिन अभ्यर्थियों ने अब तक नियुक्ति पत्र नहीं लिया है, वह जिला पर्षद कार्यालय से ले सकेंगे.
प्राथमिक शिक्षकों का शिविर आज
प्राथमिक शिक्षक (1 से 5) के लिए शिविर बुधवार को लगेगी. राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय व केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1386 रिक्तियों पर नियुक्ति ली जायेगी.
नियोजन इकाई बार रिक्तियां
बिहटा-30,पालीगंज-170,फुलवारी-25,नौबतपुर-62,धनरूआ-118,मनेर-80,मसौढ़ी-124,मोकामा-37,बिक्रम -85,पुनपुन-52,बख्तियारपुर-56,पंडारक-68,बाढ़-62,अथमल गोला- 28,पटना सदर-48,दानापुर-56,फतुहां-83,दुल्हिनबाजार-56,खुसरू पुर -37,संपतचक-33,बेलछी-19,घोसवरी-28 व दनियावां -29 हैं.