सिवान : बिहार के सिवान जिला के सराय पुलिस चौकी अंतर्गत वैशाखी गांव के समीप कल देर शाम एक मोटरसाइकिल और एक ऑटोरिक्शा की टक्कर में इन दोनों वाहनों पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में दो मोटरसाइकिल सवार तथा एक ऑटो रिक्शा सवार शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए छह यात्रियों में से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि चार अन्य का इलाज जिला सदर अस्पताल में जारी है.