मोतिहारी: डाइरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज थाना अंतर्गत मटियरवा चौक के समीप एक बस पर सवार एक तस्कर को आज 3.38 लाख रुपये भारतीय जाली मुद्रा के साथ धर दबोचा.
डीआरआई के उपनिदेशक विदुत विकास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किये गये तस्कर का नाम दिलीप कुमार है और उसके पास से एक हजार रुपये के 328 और पांच सौ रुपये के बीस भारतीय जाली मुद्रा बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दिलीप पश्चिम चंपारण जिला के नौतन थाना अंतर्गत तेलुअन गांव का निवासी है और वह जाली नोट की उक्त खेप बंगलादेश से लाया था.
विकास ने बताया कि दिलीप ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया है कि वह पूर्व में चार खेपों में करीब एक करोड रुपये के जाली नोट बिहार, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पहुंचा चुका है. उन्होंने बताया कि दिलीप के पास से बरामद जाली नोटों की छपाई इतनी उत्तम है कि आम आदमी के लिए उनके जाली होने की पहचान बहुत ही मुश्किल है. विकास ने बताया कि दिलीप का संबंध पाकिस्तान और बंगलादेश से जाली नोट की आपूर्ति करने वाले अंतर्राष्टरीय गिरोह से है.