22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

62 वर्षीय वृद्ध लड़कियों को भेजता था अश्‍लील मैसेज, पकड़ाया

– बूढ़ानाथ निवासी है आरोपित – एक साल पूर्व भी पुलिस ने पकड़ा था ओम प्रकाश को भागलपुर : उम्र 55 का, दिल बचपन का की तर्ज पर एक मामला आदमपुर पुलिस के पास रविवार को आया. आदमपुर पुलिस ने पांच बेटियों के पिता 62 वर्षीय ओम प्रकाश जायसवाल को लड़कियों को अश्लील एसएमएस करने […]

– बूढ़ानाथ निवासी है आरोपित

– एक साल पूर्व भी पुलिस ने पकड़ा था ओम प्रकाश को

भागलपुर : उम्र 55 का, दिल बचपन का की तर्ज पर एक मामला आदमपुर पुलिस के पास रविवार को आया. आदमपुर पुलिस ने पांच बेटियों के पिता 62 वर्षीय ओम प्रकाश जायसवाल को लड़कियों को अश्लील एसएमएस करने के जुर्म में रविवार को पकड़ा. पुलिस ने उक्त वृद्ध को शंकर टॉकिज के पास से पकड़ा. जानकारों के अनुसार डेढ़ इश्किया फिल्म का सीन आदमपुर में दिख रहा है.

ओमप्रकाश एक साल पूर्व भी इसी तरह की हरकत के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. वह मामला जीरो माइल थाना का था. पुलिस ने वृद्ध का मोबाइल जब्त कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि इस बार भी वृद्ध ने किसी लड़की को अश्लील एसएमएस किया था. इस संबंध में ओमप्रकाश का कहना था कि एक साल पूर्व के मामले में उन्होंने एक लड़की को अश्लील एसएमएस किया था. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं किया है. ओम प्रकाश शंकर टॉकिज के पास रहते हैं और जेनरेटर संचालक हैं.

रात में करता था एसएमएस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी लड़कियों को रात में अश्लील एसएमएस करता था. एसएमएस के साथ-साथ लड़कियों को फोन भी किया करता था. लड़कियों ने पुलिस से शिकायत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें