बिहारशरीफ (नालंदा). महिला थाना पुलिस ने शहर में एक नयी पहल की शुरुआत की है. इसके लिए अब महिला पुलिस सादी वरदी में शहर के विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्ती कर रही हैं. इसके लिए फिलवक्त पांच महिला पुलिस कांस्टेबल को लगाया गया है. महिला थानाध्यक्ष भी स्वयं शहर के सभी शिक्षण संस्थानों के बाहर कड़ी नजर रख रही हैं. यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है. इसके अलावे शहर के सभी पार्क व अति व्यस्त स्थानों पर गश्ती का प्रावधान किया गया है. महिला थाना पुलिस की यह पहल खास कर मनचले व सड़क छाप रोमियो की धड़-पकड़ के प्रयासों को तेज करने के लिए तैयार किया गया है. महिला थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि अगर कोई छेड़खानी व फब्तियां कसते पकड़ा जाता है, तो महिला थाना पुलिस उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाने ले आती है. संबंधित युवकों के अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जाती है. इस पहल को और सुदृढ़ बनाने को लेकर महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौक व चौराहों पर सादी वरदी में महिला पुलिस की एक टुकड़ी लगायी गयी है. इसके लिए शहर के कई प्रमुख स्थानों को चिह्न्ति भी किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी लड़की को कोई शिकायत हो तो वह महिला थाने में स्वयं आकर अपनी शिकायत रख सकती है. उसकी शिकायत पर अविलंब महिला थाना पुलिस हरकत में आकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.