बक्सर.
कोचिंग क्लास में घुस कर 10वीं की छात्र सुनंदा कुमारी की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने फरार छात्र अजय कुमार को शनिवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के सूत्रधार धनजी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि धनजी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हत्यारे छात्र की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का राज सामने आने की पुलिस ने संभावना व्यक्त की है. हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. नगर के धोबी घाट के गली नंबर तीन में चलनेवाले कोचिंग संस्थान में सुनंदा कुमारी पिछले चार सालों से पढ़ाई कर रही थी. कोचिंग से धनजी भी जुड़ा हुआ था. जख्मी शिक्षक रंजन कुमार सिंह का कहना है कि धनजी पिछले नौ जनवरी को अजय कुमार के साथ कोचिंग में आया था. उसने अजय को अपना रिश्तेदार बताते हुए कोचिंग में उसका दाखिला कराया. हालांकि, कोचिंग के संचालक उसका पूरा नाम व पता नहीं दर्ज कर पाये. मंगलवार की सुबह कोचिंग में जब क्लास चल रही थी, उसी वक्त अजय अपने सहयोगी के साथ क्लास में घुस गया और सुनंदा की गोली मार कर हत्या कर दी और शिक्षक रंजन कुमार सिंह को जख्मी कर दिया. घटना के बाद दोनों फरार हो गये. उत्तरप्रदेश के कोटवा नारायणपुर के रहनेवाले मेही लाल का पुत्र अजय कुमार यहां पांडेयपट्टी में रहता है. तीन भाइयों में अजय सबसे छोटा है. वह आठवीं का छात्र है. पुलिस को अजय कुमार के उत्तरप्रदेश में होने की भनक लगी. सूत्रों के अनुसार आरोपित छात्र उत्तरप्रदेश के करिंदीपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था. नगर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त हत्यारे को ताजपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हत्यारे से नगर थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है.