पटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि वैसे तो हम संपग्र में शामिल हैं पर अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ भी गठबंधन के विकल्प खुले हैं. पटना से नयी दिल्ली रवाना होने से पूर्व तारिक ने आज बातचीत में शरद पवार की नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि भाजपा के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं इसलिए उसके साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता.
भाजपा को फासिस्ट और सांप्रदायिक पार्टी बताते हुए तारिक ने कहा कि उसके साथ उनका तालमेल नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि शरद जी की मोदी के साथ कोई मुलाकात नहीं हुई है और इस बारे में झूठी बात फैलायी गयी है.राकांपा द्वारा गठबंधन का विकल्प खुला रखने के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बयान के बारे में पूछे जाने तारिक ने कहा कि वैसे तो हम संपग्र में शामिल हैं पर अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं.
अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस, राजद, लोजपा और राकांपा के बीच गठबंधन को करीब-करीब अंतिम चरण में बताते हुए तारिक ने कहा कि कुछ सीटों को लेकर आपसी सहमति बननी बाकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी ने कटिहार और उजियारपुर संसदीय सीट की मांग की है जिसमें से कटिहार को लेकर कांग्रेस, राजद और लोजपा में से किसी को भी कोई आपत्ति नहीं है पर उजियारपुर को लेकर राजद का कहना है कि उनका उम्मीदवार राकांपा के उम्मीदवार से अधिक सशक्त है. कटिहार से तारिक अनवर स्वयं चुनाव लडेंगे जबकि उजियारपुर से उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नागमणि अपनी पत्नी को चुनाव लडाना चाहते हैं.