बिहारशरीफ (नालंदा). दहेज की खातिर गर्भवती पत्नी की हत्या गला दबा कर दी गयी. वारदात को सड़क हादसे का रूप देते हुए शव पास के एक स्कूल के समीप फेंक दिया गया. शरीर के ऊपरी भाग बाएं गाल पर रगड़ के बड़े निशान पाये गये हैं. पुलिस ने अपनी पंचनामा रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या किये जाने की बात कही है. घटना जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के धनमा गांव की है. इस संबंध में मृतका के चाचा बाल्मीकि प्रसाद ने थाने में पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या अधिनियम के तहत कांड दर्ज कराया है.
Advertisement
दहेज की खातिर गर्भवती पत्नी की गला दबा कर हत्या
बिहारशरीफ (नालंदा). दहेज की खातिर गर्भवती पत्नी की हत्या गला दबा कर दी गयी. वारदात को सड़क हादसे का रूप देते हुए शव पास के एक स्कूल के समीप फेंक दिया गया. शरीर के ऊपरी भाग बाएं गाल पर रगड़ के बड़े निशान पाये गये हैं. पुलिस ने अपनी पंचनामा रिपोर्ट में गला दबा कर […]
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतका के बड़े भाई ने सदर अस्पताल में बताया कि 2010 में बहन करुणा की शादी धनमा गांव निवासी रवि रंजन कुमार से की थी. नवादा जिले के पकरीबराहवां थाना क्षेत्र के हथीमरी गांव निवासी मृतका का भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ससुर एक लाख रुपये व बाइक के लिए बहन को प्रताड़ित किया करते थे. इस बात की शिकायत बहन आये दिन नैहर में किया करती थी.भाई का कहना है कि बहन की हुई हत्या को सड़क हादसे का रूप दिया गया. हालांकि इस संबंध में जब वह अपनी ओर से तफ्तीश करनी शुरू की, तो कहीं से भी यह जानकारी नहीं मिली कि उसकी बहन की मौत सड़क हादसे में हुई है.
सरमेरा थानाध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव के समीप एक स्कूल से एक विवाहित महिला के शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. महिला के गरदन पर काले निशान पाये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि हो सकता है कि महिला की हत्या गला दबा करके वारदात को सड़क हादसे का रूप देते हुए शव को उक्त स्थान पर लाकर फेंक दिया गया हो. पोस्टमार्टम में मामला स्पष्ट हो जायेगा.
कद छोटा होना नहीं था पसंद
मृतका के एक करीबी रिश्तेदार की माने तो करुणा का उसके पति द्वारा पूर्व में भी गर्भपात कराया गया था. उसका छोटा कद भी उसके पति को पसंद नहीं था. उस पर अपने नैहर से एक लाख रुपये व एक बाइक लाने का दबाव अक्सर बनाया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement