संवाददाता.गोपालगंज
पूर्वोतर रेलवे के थावे छपरा रेल खंड पर छपरा से थावे आ रही सवारी गाडी में सवार महिला की गिरने से पैर कट गयी और उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि रतन सराय से खैरून नेशा 45 वर्ष अपने घर नगर थाना के छपिया आने के लिए गुरुवार की रात सवारी गाडी में सवार हुई. छपिया गांव के पहले पैर फिसलने से वह ट्रेन से गिर गयी जिससे पैर कट गया. यात्रियों के हल्ला करने पर आस पास लोग पहुंचे और महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया जहां उसकी मौत रात तीन बजे हो गयी. स्व शहीद अंसारी की पत्नी खैरुन नेशा के मौत से उसके पुत्र अव्वल अंसारी काफी गम में डूबा हुआ था .