हथुआ (गोपालगंज).
Advertisement
हथुआ बाजार में नाराज लोगों ने की तोड़फोड़
हथुआ (गोपालगंज). फिल्म की शूटिंग के दौरान बुधवार को हथुआ थाने के सब इंस्पेक्टर कैसर अली द्वारा यादो पिपरा गांव में कमलेश कुमार नामक युवक की पिटाई के बाद फूटा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को दूसरे दिन भी आक्रोशित लोगों ने हथुआ में तोड़फोड़ की और आगजनी कर सड़क जाम कर […]
फिल्म की शूटिंग के दौरान बुधवार को हथुआ थाने के सब इंस्पेक्टर कैसर अली द्वारा यादो पिपरा गांव में कमलेश कुमार नामक युवक की पिटाई के बाद फूटा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को दूसरे दिन भी आक्रोशित लोगों ने हथुआ में तोड़फोड़ की और आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद, एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद, इंस्पेक्टर ददन सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार, मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित विभिन्न थानों की पुलिस को भी लोगों का आक्रोश ङोलना पड़ा. सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीणों व व्यवसायियों ने मीरगंज-बड़कगांव मार्ग पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि प्रदर्शन कर रहे लोग केवल हमारी दुकानों को निशाना बना रहे हैं. फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. प्रदर्शनकारियों ने हथुआ बाजार में तोड़फोड़ की. दूसरे गुट के लोगों ने थाने का घेराव कर धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा केवल हमारी दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है. दूसरा पक्ष सब इंस्पेक्टर के पक्ष में खड़ा हो गया, स्थिति और भयावह हो गयी. दोनों गुट के बीच टकराव की स्थिति बनने लगी. दूसरा गुट प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला मुख्यालय से वज्रवाहन सहित अन्य थानों की पुलिस को बुला लिया गया. बाद में दोनों गुटों के लोगों को बुला कर अधिकारियों ने स्थिति को काबू में किया. मौके पर रतनचक पंचायत के मुखिया महफूज अंसारी, हसन राजा खां, शिवजी प्रसाद, विंदेश्वरी ठाकुर, डीसीएलआर नुरूल ऐन, बीडीओ रामेश्वर राम, दंडाधिकारी रघुवर प्रसाद आदि ने बैठक कर दोनों गुटों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा बंद दुकानों को खुलवाया, तब जाकर मामला शांत हुआ. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस हथुआ बाजार के चौक-चौराहों पर तैनात की गयी थी. पुलिस हथुआ बाजार में फ्लैग मार्च करती रही. स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement