किशनगंज: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज भाजपा पर प्रहार करते हुए इस पर सत्ता के लिए ‘सांप्रदायिक नफरत’ फैलाने और महात्मा गांधी के सिद्धांतों को ‘नष्ट’ करने का आरोप लगाया. सोनिया ने कहा, ‘‘वे महात्मा गांधी के सिद्धांतों को नष्ट करने पर तुले हैं जिन्होंने सभी समुदायों के बीच धार्मिक सहिष्णुता एवं भाईचारे का पाठ पढ़ाया.’’
सोनिया ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘कुर्सी के लिए वे सदियों पुरानी गंगा यमुना तहजीब को तोड़ रहे हैं और समाज में सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं.’’ अपने दस मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें लोगों को उंची..उंची बातों से मूर्ख बना रही हैं जबकि कांग्रेस ने हमेशा देश में धर्मनिरपेक्षता की नींव को मजबूत करने का काम किया है.