-सभी बच्चे नैयाडीह पंचायत के चंद्रा गांव के
-मरने वालों में चार बच्चियां
सोनो, जमुईः प्रखंड के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत चंद्रा गांव में गुरुवार की दोपहर ग्यारह हजार वोल्ट के टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से आधा दर्जन बच्चों की मौत हो गयी. मृत बच्चों की उम्र 6 से 12 वर्ष के बीच बतायी जाती है. इसमें चार बच्चियां हैं. घटना दोपहर 2 बजे के आसपास तब घटी जब गांव से दक्षिण करीब 300 गज दूर पहाड़िया आमा बहियार में असलम, हसमद, संजना, रुखसाना, तरन्नुम व मूर्तिया खातून खेल रहे थे.
इसी दौरान बुढ़ियालापर की ओर से बुटवरिया की तरफ गये हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया और सभी बच्चे देखते-देखते उसकी चपेट में आ गये. बहियार में काम कर रहे ग्रामीण जब तक लकड़ी से तार को तोड़ पाते तब तक सभी बच्चे बुरी तरह झुलस गये थे.
आक्रोशित हुए ग्रामीण. बच्चों की मौत की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. घर वालों की दहाड़ से जहां माहौल बेहद गमगीन था, वहीं ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोशित भी थे. ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की जा रही थी. क्षेत्र के विधायक सुमित कुमार सिंह घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर आहत ग्रामीणों को सांत्वना दिया. विधायक की पहल पर पुलिस द्वारा शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए जमुई ले जाया गया. विधायक द्वारा परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया.
घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया मोहन पंडित, पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर यादव, प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी, जिप सदस्य प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा व राजेन्द्र दास, रजौन मुखिया गीतानंदन सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच गये. महेश्वरी स्थित सीआरपीएफ कैंप से इंस्पेक्टर परशुराम के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवान भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.
मृतकों में तीन बच्चे असलम (पिता मो इजहार), हसमद (पिता मो लतीफ) व संजना (पिता मो मुदीन) एक ही परिवार के हैं, जबकि रुखसाना (पिता मो हाफिज), तरन्नुम (पिता मो ताजउद्दीन) व मूर्तिया खातून (पिता मो सहादत) तीनों उसी मुहल्ले के हैं. दुखद घटना की सूचना पाकर सुन्नी उलेमा बोर्ड के जिला सचिव मो मौलाना गफ्फारी व उप सचिव शमशीर रजा घटनास्थल पर पहुंचे.