28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा, विद्यालय में जड़ा ताला

बक्सर/इटाढ़ी. विगत दो वर्षो से छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने एवं मध्याह्न् भोजन योजना बंद रहने के खिलाफ इटाढ़ी प्रखंड के बसुधर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय महिला के छात्र-छात्रओं का गुस्सा आखिरकार बुधवार को फूट पड़ा. छात्र-छात्रओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की एवं विद्यालय में ताला बंदी कर शिक्षकों को बाहर […]

बक्सर/इटाढ़ी.
विगत दो वर्षो से छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने एवं मध्याह्न् भोजन योजना बंद रहने के खिलाफ इटाढ़ी प्रखंड के बसुधर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय महिला के छात्र-छात्रओं का गुस्सा आखिरकार बुधवार को फूट पड़ा. छात्र-छात्रओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की एवं विद्यालय में ताला बंदी कर शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखलाया. आक्रोशित छात्र-छात्रओं के साथ उनके अभिभावक भी जम कर प्रदर्शन किया.अभिभावकों में सर्वजीत कुमार ओझा, राजेंद्र साह, काशीनाथ राम, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनौवर अंसारी, कृष्णा गोड़ एवं रविकांत ओझा ने बताया कि पिछले दो वर्षो से उनके बच्चों को छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल पायी है.वहीं विद्यालय में मध्याहन भोजन भी लगभग चार से पांच माह तक बंद पड़ा है. अभिभावकों ने बताया कि जब भी इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों से पूछा जाता है तो वे कुछ भी बताने से परहेज करते हैं. जिसके कारण विद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को अंजाम देना पड़ा. अभिभावकों एवं छात्रों के आंदोलन के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद एवं शिक्षक चंद्रमा राम के वेतन पर बीडीओ सूर्य प्रसाद साह ने रोक लगा दी है. इस संबंध में बीइओ ने बताया कि विद्यालय में स्थायी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति नहीं रहने के कारण विद्यालय कार्यो में परेशानी हो रही है. बीडीओ ने फिलहाल विद्यालय के शिक्षक रजनीश सिन्हा को विद्यालय का प्रभार सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें