बेगूसराय(सदर).
सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़चक में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक कामेश्वर चौधरी से अंसतुष्ट होकर तालाबंदी की. ग्रामीण फूलेना कुमार, रामभरोस तांती, मंटून पासवान, मिठु महतो समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापक श्री चौधरी द्बारा वर्ष 2009-10 में आवंटित भवन की राशि से भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि वितरित नहीं किये जाने, छात्र-छात्रओं को पुस्तक नहीं देने एवं सुचारू रूप से शिक्षण कार्य नहीं करने की बात कही. प्रधानाध्यापक श्री चौधरी ने बताया कि बालू की कीमत घटने का इंतजार करने, प्रखंड से कम किताब मिलने एवं छात्रों द्बारा शौचालय का उपयोग नहीं कर बाहर जाकर सड़क पर घूमने के कारण इस तरह की शिकायत है. तालाबंदी के कारण शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, ममता कुमारी, नीलम कुमारी, सिंधु कुमारी, दिलीप कुमार, ललित भारती एवं अब्दुल रजाक अंसारी लौट गये.