22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की पिटाई के विरोध में तोड़फोड़

हथुआ (गोपालगंज). हथुआ के यादो पिपरा में फिल्म की शूटिंग के दौरान काम करने पहुंचे युवक को देख सब इंस्पेक्टर ने न सिर्फ उसके साथ गाली-गलौज की, बल्कि पिटाई कर दी. जैसे ही हथुआ बाजार में इसकी जानकारी लोगों को हुई, ग्रामीण उग्र हो गये और हथुआ थाने को घेर लिया. ग्रामीण कई गुटों में […]

हथुआ (गोपालगंज).
हथुआ के यादो पिपरा में फिल्म की शूटिंग के दौरान काम करने पहुंचे युवक को देख सब इंस्पेक्टर ने न सिर्फ उसके साथ गाली-गलौज की, बल्कि पिटाई कर दी. जैसे ही हथुआ बाजार में इसकी जानकारी लोगों को हुई, ग्रामीण उग्र हो गये और हथुआ थाने को घेर लिया. ग्रामीण कई गुटों में बंट गये. एक गुट बाजार को बंद कराने लगा. बाजार में तोड़फोड़ भी की गयी. हथुआ स्टैंड चौक को जाम कर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद और इंस्पेक्टर ददन सिंह को भी लोगों के आक्रोश को ङोलना पड़ा. उधर, एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी ने लोगों के गुस्से को देख आरोपित सब इंस्पेक्टर कैसर अली को लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस पर इंस्पेक्टर ददन सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र राय, ब्रजनंदन जायसवाल, मंटू गिरि, कृष्णा शाही, मकसूदन सिंह कुशवाहा, पारस सिंह, शिवजी सिंह, रवि कुमार ने देर शाम लोगों को शांत कराया. समाचार लिखे जाने तक थाने को लोग घेरे हुए थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यादो पिपरा में चल रही फिल्म शूटिंग के सजावट के लिए कमलेश कुमार बुधवार की शाम 3:30 बजे पहुंचा, जहां सुरक्षा के लिए तैनात सब इंस्पेक्टर कैसर अली ने कुछ टिप्पणी की, जिस पर कमलेश ने आपत्ति जतायी, तो सब इंस्पेक्टर ने गाली-गलौज की. इसके बाद सब इंस्पेक्टर ने उसकी पिटाई कर दी. इससे नाराज लोगों ने हथुआ थाने को घेर लिया. इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी अपनी जान बचाने का प्रयास करते रहे. भोरे से लौट रहे एसडीओ तथा इंस्पेक्टर ददन सिंह हथुआ थाना पहुंच गये. उन्हें देखते ही उग्र लोगों ने घेर लिया तथा हंगामा करने लगे. उग्र लोगों की मांग थी कि आरोपित सब इंस्पेक्टर कैसर अली को तत्काल बरखास्त कर उन पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाये. एसपी ने स्वयं इस मामले की जांच करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें